शिवपुरी। जनता नही,पुलिस ही कर रही है यातायात नियम की अनदेखी का समाचार हर खबर पर नजर द्वारा प्रकाशित करने के बाद यातायात पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाई को आजम दिया गया। जहाँ एक बाइक पर गुर्जर लिखा हुआ था जो पुलिस की बताई जा रही है उसका चालान यातायात प्रभारी ने चेकिंग के दौरान काटा गया
क्या था पूरा मामला-कल हर खबर पर नजर द्वारा खबर के माध्यम से यातायात पुलिस की नाकामी का सवाल उठाया था कि पुलिस खुद जिन गाड़ियों से घूम रहे है उनकी गाड़ियों पर नंबर प्लेट पर नंबर की जगह गुर्जर लिखा हुआ है जिस पर एस पी शिवपुरी ने तत्काल थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने इस गाड़ी का पता लगाने के लिए आरक्षक को बोला ओर लाइन मैं भेजा, पता लगाकर आओ ओर लेकर आओ गाड़ी को,पर पता नही चल पाया
चेकिंग के दौरान गाड़ी आई नज़र में हुई कार्रवाई-पोहरी चौराहे पर चालानी कार्यवाही करते समय यातायात की टीम एवं रणवीर सिंह यादव की नज़र उसी गाड़ी पर पड़ी ,एवं गाड़ी को रोककर तुरन्त चलानी कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई-कल खबर के द्वारा शिवपुरी एस पी ने यातायात प्रभारी को निर्देश दिए कि गाड़ी किसी की भी हो चालानी कार्यवाही की जावे किसी को न छोड़ा जाए चाहे पुलिस की भी क्यों न हो
इनका कहना है
हमारे द्वारा चालानी कार्यवाही पोहरी चौराहे पर की जा रही थी तभी बुलट गाड़ी जिस पर नंबर प्लेट पर नम्बर की जगह गुर्जर लिखा हुआ था उसको पकड़कर 500 रुपये का चालान काटा गया गाड़ी किसी की भी हो उसको छोड़ा नही जाएगा चाहे पुलिस की भी हो
रणवीर सिंह यादव
यातायात प्रभारी शिबपुरी
हा मेरे द्वारा ही उस गाड़ी की सूचना प्रभारी को दी थी और निर्देश दिए थे कि जो नंबर गाड़ी पर न मिले उन पर चलानी कार्यवाही की जावे चाहे वो पुलिस की भी हो
राजेश हिंगणकर
एस पी शिबपुरी