48 घंटे बाद भी मध्यप्रदेश में मंत्रियो को नही मिला विभाग,वारयल सूची में जानिए किस मंत्री को मिला सकता है विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे फाइनल-सूत्र

भोपाल- मध्यप्रदेश में 48 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी 28 मंत्रियो को विभाग तय नही हो पाए है जबकि छत्तीसगढ़ में मंत्रियो को विभाग मिल चुका है। जबकि सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तय करेंगे कि किस मंत्री को कौन सा विभाग मिलेगा।
जबकि शोशल साइट पर एक सूची वारयल हो रही है जिसमे मध्यप्रदेश में मंत्रियो को विभाग मिल चुके है इस सूची में कितनी सच्चाई है इसका बात की पता विभाग मिलने के बाद पता चलेगा, जबकि हर खबर पर नजर इस सूची की सत्यता की पुष्टि नही करता है

लो जी जानिए किस मंत्री को मिला कौनसा विभाग....
बाला बच्चन-वित्त
गोविंद सिंह -सहकारिता
प्रभुराम चौधरी-स्वास्थ्य
सज्जन सिंह वर्मा-नगरीय प्रशासन,
जीतू पटवारी-जनसम्पर्क
हुकुमसिंह -वन
विजयलक्ष्मी साधो-महिला एवम बाल विकास
गोविंद राजपूत-उद्योग
तुलसी सिलावट-गृह
आरिफ अकील-अल्प संख्यक कल्याण,गैस राहत
सचिन यादव-खाद्य
सुखदेव पांसे-उच्च शिक्षा
पी सी शर्मा-तकनीकी शिक्षा
बृजेन्द्र सिंह-पंचायत ग्रामीण विकास
प्रियव्रत सिंह -राजस्व
प्रदीप जायसवाल-आबकारी
ओमकार मरकामर-आदिम जाति कल्याण
तरुण भनोट-नर्मदा घाटी विकास
इमरती देवी-पर्यटन
उमांग श्रृंगर-संसदीय कार्य
कमलेश्वर पटेल-पिछड़ा वर्ग
जयवर्धन सिंह-खेल एवं युवा कल्याण
लखन घनघोरिया-नर्मदा घाटी विकास
प्रद्युम्न तोमर-स्कूल शिक्षा
महेंद्र सिसोदिया-संस्कृति
हर्ष यादव-बुन्देलखण्ड विकास
लाखन सिंह यादव-मेडिकल एजुकेशन।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.