नई दिल्ली:- अभी-अभी खबर आ रही है कि आरडीसी सिलेक्शन में अपात्र छात्रों के चयन को लेकर छात्रों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया है। अभी हाल ही में आरडीसी सिलेक्शन को लेकर रांची में एक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 6 राज्यो से 210 छात्र-छात्राये सम्मिलित हुये। जहां अच्छे प्रदर्शन के आधार पर छात्र-छात्राओ का चयन किया जाना था। ऐसे में कुल 44 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाना था। छात्र-छात्राओं ने बताया सिलेक्टर कमेटी द्वारा कई अपात्र छात्रों का चयन किया है जिससे छात्रों में काफी नाराजगी है। बही छात्रों ने कैम्प सिलेक्टर पर आरोप लगाया है कि दिल्ली से जो फाइनल लिस्ट आयी है उसे सिलेक्टर द्वारा सार्वजनिक नही किया गया है और न ही छात्रों को कैम्प में अपने प्रदर्शन के आधार पर जो अंक दिए गए थे उन्हें सार्बजनिक नही किया गया। ऐसे में कई ऐसे छात्रों का सिलेक्शन किया गया है जिनका कैम्प में न तो अच्छा प्रदर्शन था और न ही कोई आधार था।
छात्रों की मांग है कैम्प में जो अंक उन्हें दिए थे उन्हें सार्बजनिक करे साथ ही दिल्ली से जो फाइनल लिस्ट आयी है उसे भी सार्बजनिक तौर पर दिखाया जाए।
अगर आगामी दिनों में छात्रों की सुनवाई नही की जाती तो छात्रों द्वारा संवंधित से अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे।
अपात्रो के चयन से आर डी सी कैम्प के छात्रों में आक्रोश छात्रों ने सिलेक्टर कमेटी पर लगाये भेदभाव के आरोप
0
Thursday, December 13, 2018
Tags