शिवपुरी-132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र बडोदी से निकलने वाली 33के.व्ही. भगोरा लाईन पर आवश्यक कार्य होने के कारण 33 के.व्ही.शारदा सोल्बेन्ट, भगौरा एवं पडोरा फीडरों पर 05 दिसम्बर 2018 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
प्रभावित क्षेत्रों में 33 के.व्ही.शारदा सोलबेन्ट से जुड़े समस्त उच्चदाव उपभोक्ता, 33/11 के.व्ही.भगौरा उपकेन्द्र से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं 33/11 के.व्ही. पड़ोरा उपकेन्द्र से जुड़े समस्त क्षेत्र शामिल है।