2019 का सेमीफाइनलः मध्य प्रदेश में बढ़े मतदान प्रतिशत का बीजेपी को लाभ मिलेगा या कांग्रेस को ?

भोपाल-मध्य प्रदेश में लोगों की पसंद ईवीएम में कैद हो गई है.पूरे राज्य में लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला. चुनाव आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 75% मतदान हुआ है. 2013 के विधानसभा चुनाव में 72.13 फीसदी मतदान हुआ था. उससे पहले के आंकड़े और परिणाम भी आपके सामने है. जबकि 2008 में 69.52 प्रतिशत, 2003 में 67.41 प्रतिशत, 1998 में 60.21 प्रतिशत, 1993 में 60.17 प्रतिशत वोट डाले गए थे. यानी 2003 में करीब सात फीसदी अधिक मतदान ने बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत दिलाया था. इसके बाद क्रमश करीब दो और तीन फीसदी की मामूली बढोत्तरी हुई और बीजेपी भारी बहुमत से चुनाव जीत कर सरकार बचाने में कामयाबी रही. इतने भारी मतदान के बाद विश्लेषण शुरू हो गया है कि इसका फायदा किसे मिलेगा? बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.