युवा यदि अपने जीवन का निर्माण चाहते हैं तो विचारों में पवित्रता रखें : मुनिश्री कुन्थु सागर जी दितीय स्थापना दिवस : भानपुर जिनालय में महामस्तकाभिषेक आज से

अभिषेक जैन भोपाल -पार्श्वनाथ जिनालय में भगवान की प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक 5 दिसंबर को मुनिश्री कुंथुसागर जी महाराज के सान्निध्य में होगा। जिनालय के दितीय स्थापना दिवस के अवसर पर यह आयोजन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ किया जाएगा। इसमें भोपाल के अलावा आसपास के शहरों के श्रद्धालु भी शामिल होंगे। इसके पूर्व मंगलवार को धर्मसभा में मुनिश्री ने कहा कि जीवन और चरित्र का निर्माण विचारों पर आधारित होता है। हमारे विचार अच्छे होंगे तो जीवन और चरित्र का भी निर्माण अच्छा होगा।
मुनिश्री ने कहा कि धर्मात्मा बनने का सबसे सहज और सरल उपाय यह है सदैव दूसरों की भलाई का सोचो। युवा वर्ग यदि अपने जीवन का निर्माण करना चाहता है तो विचारों में पवित्रता रखे, क्योंकि जैसे विचार होंगे वैसा आचार होगा उसी से जीवन का निर्माण होगा। जीवन का निर्माण विचारों पर आधारित होता है।
विचारों से ज्यादातर लोग दरिद्र :
मुनिश्री ने कहा कि आज भले ही लोगों में धन-संपत्ति की संपन्नता हंै पर विचारों से ज्यादातर लोग दरिद्र हैं। विचारों की दरिद्रता अर्श से फर्श पर लाने में देर नहीं करती और जो सकारात्मक विचारों से सम्पन्न हैं जीवन में सदैव सफल होते हैं। विचारों का प्रभाव सृष्टि की विभिन्न गतिविधियों के साथ प्रकृति पर भी पड़ता है अच्छी जलवायु में फल-फूल तुरंत खिलते है पर जहां वायु में प्रदूषण होता है वहां मुरझा भी जाते है।
   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.