योगेन्द्र जैन पोहरी- अभी अभी बड़ी खबर मिल रही है पोहरी टीआई को पुलिस अधीक्षक के निर्देश में लाईन अटैच किया गया है।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पोहरी टीआई बने अभी 5 माह ही नहीं हुई थे और अपनी कार्यशैली के चलते क्षेत्र में काफी चर्चित रहे चुके पोहरी टीआई सुरेश सिकरवार को पुलिस अधीक्षक के आदेश से लाईन अटैच कर अरबिंद सिंह चौहान को पोहरी की कमान सोपी है सूत्र से जो जानकरी मिल रही है लाईन अटैच का जो कारण समझ आ रहा है उसके अनुसार शिकायत के चलते लाईन अटैच हुए है
पोहरी टीआई सुरेश सिंह सिकरबार चुनाव से पूर्व विधायक नरेंद्र विरथरे के कार्यक्रम में भी शुर्खियो में रहे थे कारण यहां भी हो सकता है।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पोहरी टीआई बने अभी 5 माह ही नहीं हुई थे और अपनी कार्यशैली के चलते क्षेत्र में काफी चर्चित रहे चुके पोहरी टीआई सुरेश सिकरवार को पुलिस अधीक्षक के आदेश से लाईन अटैच कर अरबिंद सिंह चौहान को पोहरी की कमान सोपी है सूत्र से जो जानकरी मिल रही है लाईन अटैच का जो कारण समझ आ रहा है उसके अनुसार शिकायत के चलते लाईन अटैच हुए है
पोहरी टीआई सुरेश सिंह सिकरबार चुनाव से पूर्व विधायक नरेंद्र विरथरे के कार्यक्रम में भी शुर्खियो में रहे थे कारण यहां भी हो सकता है।
