दतिया। खबर दतिया जिले से आ रही है पत्नी कोरोना पॉजिटिव थी और पति जबकि सरकारी कर्मचारी है भ बाजार में घूमता मिला। पति तारा चंद्र सुखानी एक शिक्षक है। कलेक्टर संजय कुमार जब भ्रमण पर थे उस दौरान यह शिक्षक खुलेआम बाजार में घूमता मिला। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने तत्काल शिक्षक तारा चंद्र सुखानी को निलम्बन का आदेश जारी किया गया है।
