स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है हम अपने घरों के आसपास सफाई रखें: जीतू राठखेड़ा

 



पोहरी।  पोहरी व बैराड़ नगर में नगर परिषद पोहरी व बैराड़  द्वारा सीएमओ नेतृत्व मे  सफाई अभियान चल रहा था  राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा शामिल हुए। जीतू ने लोगों से 

अपील करते हुए सफाई अभियान का महत्व समझाते हुए कहा कि बैराड़ नगर परिषद सीएमओ एव पोहरी के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान पर बोले ।


हम वर्तमान में महामारी के दौर से गुजर रहे हैं इसलिए हमें अपने आसपास फैली गंदगी का ध्यान रखना है क्योंकि गंदगी के कारण बीमारियों का जन्म होता है। हम अपने घरों के आसपास सफाई रखेेंगे तभी पूरा नगर स्वच्छ रहेगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बैराड़ नगर परिषद के सहयोग करें।


जीतू ने कहा कि आज हम कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते घरों पर हैं तो क्यों न हम सभी एक प्रयास करें कि हम अपने आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखें अगर हो सके तो खुद साफ सफाई का कार्य करें और अगर नहीं हो पाता है तो नगर परिषद सीएमओ या नगर परिषद कार्यालय को इसकी सूचना दें तो इससे जो परिणाम सामने आएंगे वो ठीक वही होंगे जो हमने अपने एक स्वस्थ जीवन को लेकर सोच रखें। अपील करते हुए जीतू ने कहा कि आइए हम सभी मिलकर स्वस्थ भारत के साथ-साथ स्वच्छ भारत के लिए भी अपना योगदान दें अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखें। इस मौके पर पोहरी का नगर परिषद का अमला एव  सीएमओ श्री खान सहित नगर परिषद बैराड़ का स्टाफ भी मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.