पोहरी- पोहरी क्षेत्र में बढ़ते कोरोना मामले में।अधिक अब ग्रामीण क्षेत्र में आने लगे है क्षेत्र में चकराना,पिपरघार के बाद भटनावर में भी मामले नए आए है आज प्राप्त रिपोर्ट में 10 कोरोना पॉजीटिव है जिसमे वेसी 1,कृष्णगज 1,ब्लॉक कॉलोनी 1,बैराड़ 5,सोनीपूरा 1,बछोरा 1 मामले सामने आये है ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना ने दस्तक देना शुरू कर दिया है अब प्रतिदिन रिपोर्ट में ज्यादादर मामले ग्रामीण क्षेत्र से आने शुरू हो गए है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन के जागरूकता के बाद भी जनता समझने का नाम ही नही ले।रही है
