भोपाल। मध्य प्रदेश में 15 मई के बाद भी कोरोना कर्फ्यू लागू रह सकता है। इसे आगे बढ़ाया जा सकता है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसके संकेत दिए हैं।यह कर्फ्यू 15 मई के बाद 7 दिन के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी लॉक डाउन आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कोरोना को हराने का सशक्त तरीका संक्रमण की चेन को तोड़ना है। हर जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने यही कहा है कि कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जाए। हमने 15 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया है।तीसरी लहर को लेकर सरकार की तैयारी जारी है। चिकित्सा व्यवस्था पर फोकस है।
विश्वास सारंग ने कहा ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का संक्रमण फैल गया है। हमने किल कोरोना अभियान शुरू किया है। ग्रामीण इलाको में टीम सर्वे कर रही हैं। संक्रमण पाए जाने पर किट दी जा रही है। किल कोरोना अभियान के तहत जो लोग कोरोना पॉजेटिव मिलेंगे उन्हें आइसोलेट किया जाएगा। ग्रामीण इलाकों में हमने 2 लाख बिस्तरों की तैयारी की है।
