पोहरी। पोहरी एव शिवपुरी में प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है प्रशासन के जागरूकता के बाद भी लोग घर से बाहर निकल रहे है आज जिले एव पोहरी से प्राप्त रिपोट में कुल 13 कोरोना पॉजीटिव निकले है जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में मालवर्वे, जाखनोद, ठगोसा,पोहरी,कृष्णगज में एक एक एव बैराड़ में प्रतिदिन अब आधा दर्जन एव एक दर्जन मरीज मिलने लगे है बैराड़ में 8 कोरोना पॉजीटिव मिले है
एसडीएम जेपी गुप्ता द्वारा क्षेत्र में लगातार कार्रवाई एव जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी जनता जागरूक नही होना चाहती है जबकि क्षेत्र में आवागमन पूर्ण रूप से बंद है
