SDM ने नगर में निरीक्षण कर दो झोलाछाप की दुकानें की शील्ड

  



शिवपुरी। करैरा एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता ने नरवर तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरवरए मगरोनी एवं चकरामपुर में कोविड.19 टेस्टिंग का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड.19 टेस्ट किया जाए। जिससे संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो सके व समय पर उपचार किया जा सके। 




इस दौरान चकरामपुर में दो झोलाछाप चिकित्सकों रंजीत भदौरिया एवं रमेश कुशवाह की दुकानें भी सील की गई। एसडीएम अंकुर गुप्ता ने बताया कि मेडिकल टीम द्वारा नरवर, मगरोनी, चकरामपुर और करही में प्रतिदिन कोविड.19 की टेस्टिंग की जा रही है। सभी अस्वस्थ लोग कोविड.19 का परीक्षण आवश्यक रूप से करवाएं व समय पर उपचार लें। 




उन्होंने गांव में घर-घर दवा वितरण तथा ग्रामीणों से चर्चा कर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार सुश्री किरण सिंह, राजस्व निरीक्षक डी.आर.काकोडिया, एडीओ जनपद एल.डी.वर्मा भी साथ थे। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.