पोहरी। खबर नगर परिषद के बार्ड क्रमांक 5 की है जहाँ कटरा मोहल्ले में बारिश के कारण लोहे के खंभे में करंट आ गया जिसकी चपेट में आने से 2 गायो की मोके पर दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह दोनों गाय बल्लू जाटव%मांगी जाटव कटरा मोहल्ला पोहरी की बताई जा रही हैं नगर परिषद क्षेत्र के बार्ड क्रमांक 5 में मरे हुए दोनों गायो को लगभग 15 घंटे हो गये हैं लेकिन अभी तक नगर परिषद की टीम का ध्यान नही गया है।

