शिवपुरी-शिवपुरी जिले में प्रशासन की सख्ती के चलते कोरोना के मामले में लगातार गिरावट आ रही है या माने की शासकीय आंकड़े अपने हिसाव से दौड़ रहे हो लेकिन राहत तो कागजो में लोगो तो मिल ही रही है आज जिले से प्राप्त पहली लिस्ट में 79 कोरोना पॉजीटिव मरीज जिले की तहसीलों में मिले है जिसमे पोहरी विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में फिर नए मामले आने लागे है आज कुल 8 कोरोना मरीज मिले है जिसमे टोड़ा, सापरार,बमनपुरा,सुमेड में एक एक मरीज वही बैराड़ में 4 मरीज मिले है लेकिन जांच की बाद कि जाए तो पोहरी में से छर्च क्षेत्र मे जांचे स्वास्थ्य विभाग द्वारा कम की जा रही है जबकि टारगेट पूरा करने के लिए एव आकड़ो में पॉजिटिव दर कम करने के लिए आस पास के इलाकों से ही जांच की जा रही है
