कुमार विश्वास की पहल पर सैकड़ों गांवों में शुरू हुए 'कोविड केयर सेंटर्स'



गाजियाबाद-कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अब सरकारों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है गांवों से कोरोना को मात देना। कोरोना से जारी जंग में देश के जाने माने कवि डॉ. कुमार विश्वास भी लगे हुए हैं। डॉ. विश्वास ने देश के अलग-अलग गांवों में कोविड केयर सेंटर शुरू किए हैं। इन सेंटर्स पर न सिर्फ कोविड केयर किट उपलब्ध कराई जा रही है, बल्कि कोरोना से बचने के टिप्स भी दिए जा रहे हैं। अब तक देश के सैकड़ों गावों में इस तरह के कोविड केयर सेंटर्स शुरू किए जा चुके हैं।

डॉ. कुमार विश्वास लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील कर रहे हैं कि जो भी लोग गांव में 'कोविड केयर सेंटर' शुरू कर सकते हैं, वे आगे आएं। कुमार की टीम इन सेंटर्स पर किट पहुंचा रही है, ताकि उसे गांव के लोगों में वितरित किया जा सके। इसके लिए कुमार अलग-अलग गांवों के प्रधानों को भी प्रेरित कर रहे हैं।

कोविड केयर किट में ये सारी चीजें

कुमार विश्वास के मुताबिक, देश के गांव शहरों पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि गांव पर शहर निर्भर हैं। शहरों में रहने वाले लोगों के नियमित उपयोग में आने वाली चीजें गांव ही उपलब्ध कराते हैं। कुमार विश्वास की टीम की ओर से बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटरों में ऑक्सीजन कंसनट्रेटर की भी व्यवस्था है। इसके अलावा वहां आने वाले गांव वालों को एम्स की गाइडलाइन्स के अनुसार शुरुआती दस दिन की सारी दवाईयां, दो N-95 मास्क, सेनेटाइजर, बिटाडाइन, थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर एक किट के रूप में उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही इन सेंटरों पर मास्क को लगाने का सही तरीका, सेनेटाइजर का ठीक तरह से इस्तेमाल करना भी बताया जाता है।

यूं मदद के लिए बनाई टीम

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद से ही लगातार कुमार विश्वास सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की मदद में लगे हैं। ऑक्सीजन सिलिंडर से लेकर वेंटिलेटर, हॉस्पिटल में बेड, प्लाज्मा जैसी चीजों की उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की जा रही है। कुमार विश्वास की टीम में काम करने वाले एक सहयोगी ने बताया कि जब कोरोना का कहर बढ़ने लगा तो डॉ. विश्वास ने अपने सहयोगियों के साथ एक टीम तैयार की। इस टीम ने देश के अलग-अलग हिस्सों में कुमार से जुड़े नेताओं, डॉक्टरों और समाजसेवियों से संपर्क करके पूरा डेटा एकत्रित किया। इन सभी की मदद से सोशल मीडिया पर मदद मांगने वाले लोगों को यथासंभव मदद उपलब्ध कराई जाने लगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.