भोपाल-देश एव प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने चारों ओर हाहाकार मचा के रखा है वही भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोरोना संक्रमण रोकने का अजीब दावा किया है। उन्होंने कहा, गो मूत्र पीने से कोरोना का संक्रमण नहीं होता है। वे खुद प्रतिदिन गो मूत्र का अर्क लेती हैं। इ सी कारण अब तक इस संक्रमण से बची रहीं और आगे भी उन्हें इसी का उपयोग करने से कोरोना का संक्रमण नहीं होगा। यह बात प्रज्ञा ने रविवार को भोपाल के संत नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने एक करोड़ पौधे लगाने का संकल्प भी लिया है। हालांकि उनके इस तरह गो मूत्र का बखान करने को लेकर लोगों ने उन पर निशाना भी साधा है। इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि गो मूत्र पीने के कई फायदे हैं, लेकिन इसे सीधे नहीं पिया जा सकता है। इसे प्रॉसेस करना होता है।
सांसद ने कहा कि देसी गाय के गो मूत्र अर्क अगर हम लेते हैं, तो हमारे फेंफड़ों का संक्रमण खत्म होता है। मैं बहुत तकलीफ में हूं, लेकिन प्रतिदिन गौ-मूत्र अर्क लेती हूं, इसलिए अभी मुझे कोरोना के लिए कोई औषधि नहीं लेनी पड़ रही हूं। न ही कोरोना ग्रस्त हूं और न ही ईश्वर करेगा, क्योंकि मैं उस औषधि का उपयोग कर रही हूं। हां मैं प्रार्थना करके लेती हूं- आप हमारे अमृत का स्वरूप हैं, हम ग्रहण कर रहे हैं। मेरे जीवन की रक्षा करें। मेरा जीवन राष्ट्र के लिए है। गाय का गो मूत्र जीवन दायिनी होता है।
