सभी प्रखंडो में सेवा कार्य निरंतर जारी हर परिस्थिति में आगे खड़ा रहता है बजरंग दल




शिवपुरी । बजरंग दल शिवपुरी द्वारा निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं उसी क्रम में बजरंग दल  शिवपुरी द्वारा  कोरोना काल में  हर प्रकार से सेवा करने का प्रयास किया और सेवा कार्य किए  बजरंग दल द्वारा  शिवपुरी जिले की  सभी प्रखंडों में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया  और ज्यादातर प्रखंडों में कोरोना काल में कई प्रकार से  गरीब बेसहारा एवं पशु पक्षियों  को जल, दाना, पानी एवं राशन की व्यवस्था की। 



इतना ही नही बजरंग दल समाज सेवा के साथ सदैव हिन्दू बिरोधी गतिविधियों के खिलाफ खड़ा रहता है बजरंग दल शिवपुरी द्वारा सेवा ,सुरक्षा और संस्कार पर चलते हुए विभाग मंत्री  संजय शर्मा के मार्गदर्शन और  बजरंग दल जिला संयोजक अखिल प्रताप सिंह के नेतृत्व में  कोरोना काल में बजरंग दल शिवपुरी द्वारा निरंतर सेवा कार्य किये गए। बजरंग दल शिवपुरी द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसके द्वारा जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में 122 यूनिट रक्त दान किया गया। 



इस महारक्तदान में लुकवासा से लल्ला रघुवंशी, कोलारस के प्रखंड संयोजक योगेश शर्मा, बैराड़ से प्रखंड संयोजक प्रिंस प्रजापति, नगर प्रखंड से नगर मंत्री रमेश कुशवाह, नगर संयोजक निहाल कोड़े, नगर सह संयोजक सचिन मांझी, सुनील राठौर आदि का सहयोग उल्लेखनीय है और इस सम्पूर्ण अभियान में विभाग मंत्री संजय जी शर्मा, विहिप जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हरिशंकर दुबे, बजरंग दल जिला संयोजक अखिल प्रताप सिंह, जिला अखाड़ा प्रमुख कल्लू कुशवाह का योगदान उल्लेखनीय रहा और बजरंग दल शिवपुरी द्वारा 55 निर्धन परिवारों को डेढ़ महीने लॉक डाउन भर राशन उपलब्ध कराया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.