शिवपुरी। जिले में कोरोना के केस कम हुए हैं। यह हमारे लिए सुखद है। अब 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, लेकिन अभी कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी को पूरी सावधानी रखना है। किसी भी प्रकार की लापरवाही हानिकारक हो सकती है। अब बाजार में दुकानें खोली जाएंगी। कृषि गतिविधियां, आयोजन, परिवहन, विभिन्न सेवाओं आदि के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और शनिवार और रविवार को जिले में जनता कर्फ्यू लागू रहेगा। सभी इन दिशा निर्देशों का पालन करें। घर से बाहर निकलते समय मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
