उत्कृष्ट विद्यालय में कल से जमा होगी हाईस्कूल परीक्षा की गोपनीय सामग्री





शिवपुरी। जिले के 220 सरकारी व 3 सैकड़ा से अधिक गैर सरकारी हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों की हाईस्कूल परीक्षा की गोपनीय सामग्री दो जून से जिला उत्कृष्ट विद्यालय में जमा की जाएगी। जिला उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि डीईओ दीपक पांडे के निर्देश पर हाईस्कूल परीक्षा की गोपनीय सामग्री बोर्ड की समन्वय संस्था उत्कृष्ट विद्यालय में दो जून बुधवार से जमा होगी। पहले दिन बुधवार को शिवपुरी व कोलारस ब्लॉक की सामग्री, तीन जून को बदरवास व नरवर, चार जून को करैरा व पोहरी और पांच जून को पिछोर व खनियांधाना ब्लॉक की गोपनीय सामग्री जमा की जाएगी। हाईस्कूल की गोपनीय सामग्री जमा करने का समय सुबह 11 से शाम 4ः30 बजे तक रखा गया है।


तीन सीलबंद लिफाफों में जमा होंगी सभी विषयों की नंबर सीट 


उत्कृष्ट प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि जिले में संचालित शासकीय व अशासकीय हाईस्कूलों के 10वीं कक्षा की गोपनीय सामग्री जमा होना बुधवार से शुरू होगी। इसमें सभी प्राचार्य को खुद मौजूद रहकर सभी विषयों की ओएमआरशीट सीलबंद डीपी व ईपी लिफाफों में जमा करनी होगी। इसके लिए हाईस्कूल के छह विषयों की ओएमआर शीट की एक प्रति डीपी लिफाफे में व दूसरी प्रति ईपी लिफाफे में सीलबंद लानी होगी जबकि तीसरी फोटोकॉपी एसपी लिफाफे में जमा होगी। इसे सील करने की जरूरत नहीं होगी। इसके बाद इस गोपनीय सामग्री को माध्यमिक शिक्षा मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर में जमा किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.