शिवपुरी-प्री मानसून रखरखाव एवं आवश्यक मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण 33 केण्व्हीण्फूड पार्कए 33 केण्व्हीण्बालाजीधाम उपकेन्द्र से जु?े हाउसिंग बोर्डए कत्थामिलए एसएएफए न्यूब्लॉक फीडर तथा 33 केण्व्हीण्बदरवास और भटनावर फीडर पर 04 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
33 केण्व्हीण्फूड पार्क फीडर के बंद रहने से प्रात: 7 बजे से दोपहर 02 बजे तक राई मार्केटए होटल ग्रीन व्यूए एसपीएस के पास मास्टर कालोनीए खण्डेलवाल फैक्ट्रीए माधव नगरए गणेश कालोनीए आरामशीन के पासए मनियर पार्क के पास से संबंधित क्षेत्रए ब?ौदी गांव इन्डस्ट्रियल एरिया ब?ौदी एवं ब?ा गांव का क्षेत्र तथा फूड पार्क से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार हाउसिंग बोर्डए कत्थामिलए एसएएफ फीडर के बंद रहने से प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ठकुरपुराए संतुष्टिए तात्याटोपेए बछोराए मंशापूर्ण मंदिर एवं न्यूब्लॉक फीडर के बंद रहने से प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक गांधी पार्कए न्यू ब्लॉकए आर्य समाज रोडए टेकरी एवं आसपास क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 केण्व्हीण्बदरवास फीडर के बंद रहने से प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक 33ध्11 केण्व्हीण्उपकेन्द्र बदरवासए लुकवासाए श्रीपुरए केलधार एवं अटलपुर से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33ध्11 केण्व्हीण्उपकेन्द्र गाजीग? एवं रसैरा से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33ध्11 केण्व्हीण्उपकेन्द्र भटनावर एवं रजौरा से जुडे क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
