पोहरी। पोहरी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत परीच्छा में आत्महत्या का मामला सामने आया है जहां नवविवाहिता ने अपनी शोसल मिडिया आईडी पर वीडियो डाला है इस वायरस वीडियो में नवविवाहिता ने सुसराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए है। जानकारी के अनुसार नवविवाहिता अपने मायके परीच्छा क्रेशर के गहरे गड्ढे में तैरती हुई मिली। जिसका नाम बीनू पति प्रशांत यादव निवासी कस्वाथाना राजस्थान (ससुराल) उम्र 24 वर्ष बताया जा रहा है।
बता दें कि आत्महत्या करने से पूर्व वीडियो बनाकर स्ट्रग्राम पर वीडियो डाला है जिसमें नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट एवं दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। मायके ग्राम परीच्छा में रक्षाबंधन के कुछ दिन पूर्व मारपीट करके भगा दिया गया। 24 घंटे से घर से गायब थी। नवविवाहिता वीनू आज सुबह परीच्छा क्रेसर के पानी से भरे गड्ढे में तेरता हुआ शव मिला है। नवविवाहिता का पीएम के लिए शव भेज दिया गया है।