शिवपुरी। मैन्टीनेन्स का कार्य किये जाने के कारण 11 के.व्ही. नीलघर चौराहा फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 19 अगस्त को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. नीलघर चौराहा फीडर के बंद रहने से सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बड़ा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, जाधव सागर रोड, स्टेडियम के रोड, हवाई पटटी, महल सराय, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पी.एस.क्यू.लाईन से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।