शिवपुरी। उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा शिवपुरी शहर के कस्टम गेट पर विद्युत बिल जमा करने के लिए नया काउंटर प्रारंभ किया गया है। महाप्रबंधक म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस काउंटर के माध्यम से उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के अपना विद्युत बिल आसानी से जमा कर सकेंगे। यह काउंटर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित रहेगा। कंपनी द्वारा यह कदम उपभोक्ताओं को बेहतर और सुगम सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया है।
