भोपाल -मध्यप्रदेश के कई जिलों मे अगस्त माह के आखिरी दिनों में झमाझमा बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिस्टम 21 अगस्त से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो जाएगा, जिससे अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं अगले 24 घंटे में 9 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गईं है,
मौसम विभाग के अनुसार, एमपी के पश्चिम-दक्षिण हिस्से से मानसून ट्रफ गुजर रही है।
20 अगस्त को भारी बारिश का यलो अलर्ट इन जिलों मे किया जारी-मौसम विभाग के अनुसार, 20 अगस्त को मध्यप्रदेश के झाबुआ, बैतूल, छिंदवाड़ा,अलीराजपुर, धार, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, बालाघाट, रतलाम,
बड़वानी, खरगोन, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, , पांढुर्णा और सिवनी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
21 अगस्त को इन जिलों मे अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो, 21 अगस्त को मध्यप्रदेश के , डिंडौरी,मंडला, सिवनी एवं बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं शाजापुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया,सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा,शहडोल एवं अनूपपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के बाकी जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।
