दिल्ली - NDA ने उपराष्ट्रपति चुनाव के अपने उम्मीदवार की घोषणा के बाद विपक्ष भी रणनीति के लिए तैयार है एक ओर NDA ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने से अभी तक किसी के नाम की घोषणा नहीं की है. ऐसे कहा जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में विपक्ष अपने साझा उम्मीदवार का नाम तय कर सकता है
इंडिया गठबंधन अहम बैठक आज़-उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन ने आज दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर एक बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में संसद में मौजूद सभी विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे. उम्मीद है कि इस बैठक के बाद ही विपक्ष आधिकारिक तौर पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगा.