नासिर खान बैराड़-बैराड़ थाना अंतर्गत अमरोदी ग्राम में मुखबिर की सूचना पर बैराड़ थाना प्रभारी ने एक घर के बाहर महिला द्वारा कच्ची शराब को बेचा जा रहा है मुखबिर की सूचना पर नंदबाई बंजारा से एक कट्टी में 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की जिसकी कीमत 6 हजार रुपये है बैराड़ थाने में आरोपी महिला के खिलाफ आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है
करवाई करने वालो में नगर निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया, एएसआई हरिओम शर्मा,सलीम तोपो,संजीव कुमार ,अरमान खान, सुमित सेंगर,मनीष शामिल थे
बैराड़ में कच्ची शराब के साथ महिला गिरप्तार आबकारी एक्ट के तहत बैराड़ थाने में मामला दर्ज
0
Monday, July 16, 2018
Tags