जी हां हम बता रहे 17 जनवरी 2006 की दमोह जिले मे कुंडलपुर सिद्धक्षेत्र में विराजित आदिनाथ भगवान जो नए मन्दिर में स्थापित किए गए थे जब छोटे बाबा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की पावन निश्रा में सम्पन्न हुआ तबसे आज यह जिनालय एक अलौकिक बन गया है पूर्व मे प्रतिमा जी के आधे दर्शन होते थे अब पूरे दर्शन होते है क्या खूब लिखा है गुरुदेव को बुलाया ऐसे पुरुदेव को प्रणाम ओ बुन्देली के देवता कुंडलपुर के बाबा तुम्हें प्रणाम वह पल जब 50000 से अधिक भक्तो की संख्या वहां वह पूरा संघ साथ ही आर्यिका माताजी गण व त्यागी वृन्त और शासन प्रशासन वहाँ मौजूद रहा
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी