विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने दी ग्रामीणों को सौगात,30 ग्रामीण क्षेत्रों में बने यात्री प्रतीक्षालय,यात्रियों को मिलेगी धूप व बारिश से निजात


योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी क्षेत्र में यात्रियों के लिए विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने बड़ी सौगात दी है।
पोहरी विधानसभा के 60 ग्रामीण क्षेत्रों में विधायक निधि के माध्यम से 1 करोड़ 43 लाख 97 हजार 300 रुपए की लागत से यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे।
 जिसमे से 30 गांव में अभी तक महज 71 लाख 98 हजार 650 रुपए की लागत से यात्री प्रतीक्षालय बनकर तैयार हो चुके है और क्षेत्र की जनता को विधायक रांठखेड़ा ने बड़ी सौगात दी है जिसमे से अभी शेष 30 गाँव के यात्री प्रतीक्षालय बनने के ऑर्डर दे दिया गया है
इन यात्री प्रतीक्षालय बनने के बाद   ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को धूप व बारिश से बच सकेंगे।साथ ही इन प्रतीक्षालयो में बैठकर यात्री लंबे समय तक वाहनों का इंतजार कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्र में बने यात्री प्रतीक्षालय बनने के बाद क्षेत्र के बस स्टैंडों की अलग स्व  पहचान होने लागी है साथ ही गांव की सुंदरता में भी इजाफा होगा।
अभी तक जिन 30 गांव में यात्री प्रतीक्षालय बनने है उनमें से ग्राम भटनावर,पिपरघार,समसपुर,देवरीखुर्द,परिच्छा,झिरी,बड़ापुल,बमरा,वेशी, रांठखेड़ा, छर्च,बिलौआ,रामगढ़,बैराड़,भौराना,गोबर्धन,बीलबर माता,सेबड़ा,गुरावल,सतनवाड़ा,मोरार अहीर,आकुर्सी, साथ ही अन्य जगह पर भी विधायक रांठखेड़ा की सौगात से यात्री प्रतीक्षालय बनाए गए है


यात्री बोले अब धूप व बारिश से मिलेगी निजात-पोहरी विधानसभा में क्षेत्र की जनता को जिस प्रकार से प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में यात्री प्रतीक्षालय बनाए गए है उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र की जनता में ख़ुशी की लहर है क्षेत्र की जनता बोली की घंटो हमे सड़क पर बैठना पड़ता था हमारे साथ महिला,बच्चे भी साथ मे होते थे घूप व बारिश के कारण परेशान होते थे हमारे क्षेत्र के विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने हमारी पीड़ा को समझ और आज हमारे गांव में यात्री प्रतीक्षालय बन कर तैयार हो गया क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है

पूरी विधानसभा में भी जल्द बनेंगे यात्री प्रतीक्षालय- विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने अपने क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखतें हुए क्षेत्र में यात्री प्रतीक्षालय बनवाना शुरू कर दिए है अभी तक 30 यात्री प्रतीक्षालय बनकर तैयार हो चुके है शेष 30 ओर बनना है इसके अलावा शेष ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल्द ही यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाएगा जिसे क्षेत्र के यात्रियों को लाभ मिल सके

महाराज के क्षेत्र में जाकर मिली प्रेरणा- क्षेत्र की जनता के लिए हमे क्या करना चाहिए इसकी प्रेरणा महाराज सिंधिया के क्षेत्र में जाकर मिली जब मैने देख की महाराज ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए यात्री प्रतीक्षालय बनाए है मेने भी सोचा कि मेरे क्षेत्र में भी जनप्रतिनिधि बनकर यात्रियों के।लिए प्रतीक्षालय का निर्माण करवाऊँगा जो आज सपना हुआ है और लगभग 30 ग्रामीण क्षेत्र में बन चुके है शेष में भी कुछ समय बाद बन जाएंगे


इनका क्या कहना है

ग्रामीण क्षेत्र की आवाज पहली बार किसी ने सुनी है हमारे क्षेत्र में सड़क पर बैठ कर हम बस का इंतजार करते लेकिन अब विधायक रांठखेड़ा के प्रयास से यात्री प्रतीक्षालय बन गया है 
बनवारी ओझा ग्रामीण

बच्चों के साथ घंटो सड़क पर इंतजार करना पड़ता था लेकिन हमारे क्षेत्र के विधायक ने हमारी पीड़ी की समझते हुए यात्री प्रतीक्षालय तैयार करवा दी है
श्रीमति राजकुुमा
 दूरी से चलकर आने के बाद थक जाते थे धूप में सड़क पर ही बैठना पड़ता था लेकिन अब विधायक जी ने यात्री प्रतीक्षालय बनकर तैयार करवा दी है अब धूप में नही बैठना पड़ेगा व बस का इंतजार भी कर सकते है
अमर बाथम ग्रामीण


जब में महाराज के क्षेत्र में गया तो मैने देखा कि जगह जगह यात्रियों की सुविधा का महाराज ने ध्यान रखा है उसी प्रेरणा से आज पोहरी विधानसभा में भी  यात्री प्रतीक्षालय विधायक निधि से बनाए है और आज लगभग 30 गांव में यात्री प्रतीक्षालय बनकर तैयार हो चुके है अब यात्रियों को धूप  व बारिश से निजात मिलेगी
सुरेश रांठखेड़ा विधायक पोहरी
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.