खुरई - प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर में उदबोधन देते हुए मुनि श्री प्रभात सागर जी महाराज ने कहा कहा जाता है बच्चे पर माँ का प्रभाव सबसे ज्यादा पडता है,लेकिन आज बच्चा माँ से कम , मीडिया से ज्यादा प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कल तक कहा जाता था यह बच्चा अपनी माँ पर गया है। और यह बाप पर। मगर आज जिस तरह देशी विदेशी चैनेल हिंसा और अश्लीलता परोस रहे है, उसे देखकर लगता है कि कल कहा जाएगा कि यह बच्चा जी टीवी पर गया है और यह स्टार टीवी पर और यह जो निखट्टू है न, यह तो पूरी फैशन टीवी पर गया है। मुनि श्री ने जोर देते हुए कहा आज विभिन्न चेनलों द्वारा देश पर जो सांस्कृतिक हमले हो रहे हैं वे ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादियों के हमले से भी ज्यादा खतरनाक है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमण्डी