मिदनापुर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण खत्म होते ही खुद अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने एक घायल को सहलाते हुए कहा कि बहुत हिम्मत है बेटा तुम्हारे भीतर. हिम्मत है तो तुरंत ठीक हो जाओगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मिदनापुर की रैली से मिशन पश्चिम बंगाल की शुरुआत की और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जमकर गरजे. लेकिन इसी दौरान पंडाल का एक हिस्सा गिर गया. पंडाल गिरने के बाद मची अफरातफरी को देखते हुए मोदी ने भाषण बीच में ही रोक दिया और अपनी सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों को घायलों की मदद के लिए कहा. पंडाल गिरने से कम-से-कम 22 लोग जख्मी हुए हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बंगाल: मोदी की रैली में गिरा पंडाल, 22 जख्मी, PM ने घायल लड़की से की मुलाकात तो कहा- ऑटोग्राफ चाहिए
0
Monday, July 16, 2018
Tags