पीएम मोदी ने बोला ममता सरकार पर हमला, बंगाल में पूजा करना भी हो रहा मुश्किल

दिल्ली-पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में पीएम मोदी ने सभा को बंगाल की मुख्यमंत्री ममजा बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। कहा कि यहां अब पूजा करना भी मुुश्किल हो रहा है।
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में आयोजित एक रैली में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला। पीएम के मुताबिक, बंगाल में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पीएम ने तृणमूल के स्लोगन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘मां-माटी-मानुस’ की असली हकीकत लोगों के सामने आ गई है। बंगाल में विपक्ष के लोगों की हत्या करने वाला गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह की इजाजत के बिना बंगाल में कुछ भी नहीं हो सकता। मोदी ने यहां तक कहा कि बंगाल में अब ‘पूजा’ करना भी मुश्किल हो रहा है। पीएम ने रैली वाली जगह पर लगे ममता बनर्जी के होर्डिंग्स को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मैं ममता दीदी का आभारी हूं कि उन्होंने मेरे स्वागत में इतने झंडे लगवाए और इसलिए भी कि स्वयं हाथ जोड़ करके पीएम के स्वागत के लिए अपने होर्डिंग लगा लिए।’ पीएम ने अपने भाषण में किसानों के लिए एनडीए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया और विपक्ष पर निशाना साधा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.