राजनीतिक हलचल-वैसे तो शिव की साधना में सावन के महीने में हर कोई लगा है लेकिन एक साधना ऐसी भी हैं जो शिव का साथ निभा रहीं हैं । जव शिव रथ पर सवार होकर पूरे मध्यप्रदेश में जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं तो भला साधना शिव को कैसे अकेला छोड़ देती,इसलिए वे भी उनके कदम से कदम मिलाकर साथ चल रही हैं ।
हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के जन नायक मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह की । श्रीमती चौहान अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं । आजकल किरार समाज के बीच एक चर्चा बनी हुई है कि क्या साधना सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में समाज वे प्रत्याशी जो अन्य दलों से चुनावी समर में हिस्सा लेंगे, उनका प्रचार करेंगी । ऐसे समय मे साधना सिंह धर्म संकट में है कि भाजपा के अलावा अन्य दलों से किरार समाज के प्रत्याशियों के प्रचार और समर्थन नहीं करती हैं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष पद धर्म की अवहेलना होगी और यदि प्रचार करती हैं तो पति के खिलाफ प्रचार कर पत्नी धर्म की ।
अब ये तो वक़्त ही जबाव देगा कि शिव की साधना किरार समाज के लिए कितना काम आती हैं, फिलहाल तो चर्चा यही है कि साधना सिंह कांग्रेस सहित अन्य दलों के लिए किरार समाज के प्रत्याशी का प्रचार करेंगीं कि नहीं ।
शिव की साधना करेंगी अन्य दलों का प्रचार....????
0
Friday, August 10, 2018
Tags