घटना घटित करने से पहले 01 आरोपी को मय देशी कट्टे के गिरफ्तार छर्च पुलिस की कार्रवाई

पोहरी- पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चांदपुर तिराहा छर्च पर एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहा है मुखबिर सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करायें पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. पोहरी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी छर्च उनि. रोमेन्द्र सिंह के नेत्रृत्व में पुलिस टीम सउनि जगदीश साहू, आर मुकेश चंदेल, आर. रिंकू शाक्य, आर. सोनू धनेलिया के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान एक व्यक्ति चांदपुर तिराहा छर्च के पास मुखबिर द्वारा बताए हुलिए में दिखा, संदेह होने पर पुलिस टीम उसकी ओर बड़ी तो आरोपी भागने लगा बाद आरोपी का पीछा कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हरज्ञान पुत्र प्रीतम कुशवाह उम्र 30 साल निवासी ग्राम गलथूनी थाना छर्च का होना बताया ,जिसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं. 44/18 धारा 25,27  आम्स एक्ट का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधाीक्षक द्वारा पूरी पुलिस टीम को बधाई दी गई।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.