कोलारस से भारती तो पोहरी में कौन..??

राजनीतिक हलचल-2018 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता से लेकर राजनेता हर रोज नए नए गणित लगा रहे हैं । राजनेता अपने लिए सुरक्षित जगह तलाश रहे हैं तो मतदाता अपने प्रतिनिधि को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं । ऐसे में पोहरी को लेकर मीडिया से लेकर जनसामान्य के बीच यह खबर जोरों पर है कि पोहरी के वर्तमान विधायक कोलारस में अपना राजनीतिक भविष्य तलाश कर रहे हैं । और इस बात में सत्यता है तो कोई अचरज नहीं होगा क्योंकि प्रहलाद भारती का गाँव कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है ।
  लेकिन इस खबर ने क्षेत्र की जनता को अपने अगले प्रतिनिधि के लिए संशय में डाल दिया है तो टिकिट की दौड़ में शामिल राजनेताओं के लिए उम्मीद की किरण दे दी है । भारती के बाद भाजपा उम्मीदवार कौन होगा ये अभी भविष्य के गर्भ में है लेकिन कहा जा रहा है कि पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे, विवेक पालीवाल, दिलीप मुद्गल से लेकर एकमात्र महिला कार्यकर्ता डॉ. सलोनी सिंह धाकड़ का नाम इस दौड़ में शामिल हैं । सबसे ज्यादा कयास नरेन्द्र बिरथरे और डॉ सलोनी सिंह को लेकर लगाए जा रहे हैं । इसकी बजह स्पष्ट है नरेंद्र बिरथरे पोहरी से विधायक रह चुके हैं उनकी क्षेत्र और संगठन दोनों में ही पकड़ मजबूत बताई जाती है वहीं डॉ सलोनी सिंह की बात करें तो सलोनी सिंह ,किरार समाज से ताल्लुक रखती हैं और पोहरी विधानसभा में किरार मतदाता निर्णायक भूमिका में है, ऐसे में पार्टी भारती का टिकिट काटकर किरार समाज को नाराज नहीं देखना चाहिए । जातिगत आधार पर मतदाता को लुभाने के लिए किरार की जगह किरार को दी जा सकती है । वैसे भी ग्वालियर चम्बल संभाग में किरार समाज के पास भाजपा से केवल एक ही टिकिट है । टिकिट की दौड़ में कैलाश कुशवाह भी है और वे जनसंपर्क भी कर रहे हैं लेकिन उनको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यदि भाजपा से उन्हें टिकिट नहीं मिला तो वे निर्दलीय या हाथी के साथी बन सकते हैं ।
भारती को कोलारस में पार्टी भी भेज सकती हैं क्योंकि कोलारस उपचुनाव में सभी दलों से खासकर भाजपा से किरार उम्मीदवार की माँग ने जोर पकड़ा था । पार्टी ने धाकड़ मतदाताओं को लुभाने के प्रदेश के सभी जातीय संगठनों से लेकर मुख्यमंत्री पुत्र कार्तिकेय को भी मैदान में उतार दिया था बावजूद इसके धाकड़ मतदाताओं को लुभाने में पार्टी नाकाम रही और पार्टी को हार का मुँह देखना पड़ा ।
वर्तमान में मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह किरार महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष है ऐसे में समाज अंचल में किरार समाज की टिकिट के लिए माँग और भी बढ़ गई और उम्मीद भी । ऐसे में कयास यही लगाए जा रहे हैं कि यदि प्रहलाद भारती को कोलारस भेजा जाता है या फिर वे खुद कोलारस से इच्छा जताते हैं तो किरार समाज का उम्मीदवार पोहरी में आने की प्रबल संभावना है । वैसे नरेंद्र बिरथरे को लेकर पिछोर में भी संभावना जताई जा रही है । ये तो अपना अपना गणित है जबाव समय देगा इंतजार करिये ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.