सचिन मोदी खनियांधाना-अभी अभी बड़ी खबर शिवपुरी जिले से मिल रही है चोरों ने मध्य रात्रि को जैन मंदिर को निशाना बनाया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 12 - 13 सितंबर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने खनियांधाना थाना अंतर्गत ग्राम अछरौनी के जैन मंदिर से ऊपर की मंजिल में बनी वेदी से ताला तोड़ कर 22 जैन प्रतिभाओं को चुरा कर ले गए हैं ।
यह सभी प्रतिमाएं प्राचीन अष्ट धातु की थी तथा एक कांच की पेटी में दर्शनार्थ रखी रहती थी
आज सुबह जब समाज के लोग दर्शन करने पहुंचे तो उन्होंने इसकी सूचना समाज को दी मंदिर में सभी जैन धर्मावलंबी मंदिर जी मे उपस्थित हैं पुलिस को सूचना के बाद पुलिस मौके पर है
इस घटना के बाद समाज के लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है
चोरों ने बनाया जैन मंदिर को निशाना,22 मूर्ति चोरी खनियांधाना क्षेत्र का मामला
0
Thursday, September 13, 2018