योगेन्द्र जैन पोहरी- बड़ी खबर भोपाल से मिल रही है घटिया पुल निर्माण को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है
जानकरी के अनुसार तीन माह पहले खरवाया इंदुखी पुल का लोकार्पण क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किया गया था तेज बारिश के चलते 778 लाख का पुल पहली बारिश भी नही झेल पाया और बहा गया।
जबकि क्षेत्र की जनता का अब पोहरी से संपर्क टूट गया है और क्षेत्र विकास से काफी पीछे चला जायेग
आज लोक निर्माण विभाग द्वारा चार अधिकारी व कर्मचारी को दोषी मानकर कार्रवाई की गई है जिसमे से बी.के माथुर तत्कालीन अनुविभागीय अधिकरी,रविन्द्र शर्मा उपयंत्री,एसएल शर्मा,के एस भदौरिया, को निलबिंत किया गया है
बड़ी खबर- घटिया पुल् निर्माण को लेकर चार पर गिरी गाज इंदुखी का मामला
0
Friday, September 14, 2018