शिवपुरी पुलिस द्वारा 5000 का इनामी गिरफ्तार

शिवपुरी- फरियादी द्वारा पुलिस थाना आकर रिपोर्ट की गई कि आरोपी ने मेरी नाबालिग बालिका के साथ  दुष्कर्म किया  और जान से मारने की धमकी दी , रिपोर्ट पर से पुलिस चौकी लुकवासा  थाना कोलारस में अपराध क्रमांक 221/ 18 पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी एवं नाबालिग बालिका की काफी तलाश की गई, और नाबालिग बालिका की दस्त्याबी के हर संभव प्रयास किए गए किंतु आरोपी और बालिका का कोई पता नहीं चला । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा गुम बालिका या आरोपी को  पकड़वाने/गिरफ्तार/सूचना देने वाले व्यक्ति को  ₹5000  इनाम देने की घोषणा की गई थी।

दिनांक 14.09.18 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त घटना का आरोपी कोलारस कस्बे में  है और बाहर भागने की फिराक मैं  है मुखबिर सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावें पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोलारस निरीक्षक सतीश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर बदन सिंह पाल आरक्षक मनोज , सुरेंद्र राय ,प्रधान आरक्षक राजवीर सिंह के  द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान बस स्टैंड कोलारस पर पहुंचकर आरोपी की तलाश की गई  आरोपी बाहर कहीं जाने की फिराक में था  मुखबिर द्वारा बताए हुलिए में दिखा जिसे उक्त पुलिस टीम द्वारा दबोचा गया । आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गिर्राज रघुवंशी पुत्र काशीराम रघुवंशी उम्र 31 साल निवासी रिजोदा थाना कोलारस शिवपुरी का होना बताया। जिसे समझ पंचांन विधिवत गिरफ्तार किया गया पूरी पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने बधाई दी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.