शिवपुरी। कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने सड़क दुर्घटना के 05 प्रकरणों में मृतकों के परिजनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 163 के तहत 25 हजार रूपए के मान से एक लाख 25 हजार रूपए एवं 01 अन्य प्रकरण में 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
तहसील कोलारस निवासी मृतक रविन्द्र पुत्र प्रकाश कुशवाह, मृतक तुलसीराम पुत्र खिल्लनसिंह उईके, रामकुमार पुत्र देदेराम भगत, ग्राम रांछी तहसील कोलारस निवासी मृतक नन्नू पुत्र श्री दंगलिया बाल्मीक एवं तहसील नरवर निवासी मृतक रोहित पुत्र राकेश वाथम के वैध वारिसों को 25 हजार रूपए के मान से प्रत्येक को पृथक-पृथक आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जबकि एक अन्य प्रकरण में ग्राम सतनवाड़ाकला तहसील व जिला शिवपुरी निवासी मृतक शानू पुत्र अनवर शाह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनां को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।