भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन 25 सितम्बर तक जमा कराए


शिवपुरी।नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार संपूर्ण भारत में जनवरी 2019 तक देशभक्ति, राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इच्छुक आवेदक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अनाज मण्डी के पास आर्य समाज रोड़ शिवपुरी पर स्थित नेहरू युवा केन्द्र में आवेदन पत्र 25 सितम्बर 2018 तक जमा करा सकते है। 

नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी के जिला युवा समन्वयक श्री बिनोद चतुर्वेदी ने बताया कि माह सितम्बर से नवम्बर 2018 तक खण्ड व जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 18 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभागी भाग ले सकते है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2 हजार एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 1 हजार रूपए व प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मलित होने का मौका भी मिलेगा। आवेदन के आधार पर पहले विकासखण्ड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी व विकासखण्ड से विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मलित किया जाएगा। विस्तृत जानकारी वेवसाइड ूूण्दलोण्दपबण्पद से प्राप्त की जा सकती है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.