योगेन्द्र जैन शिवपुरी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों द्वारा बच्चों के ड्रेस घोटाले को लेकर आज बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ज्ञापन लेने के लिए नहीं आई। इसके बाद आक्रोशित छात्र नेताओं ने कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक छात्र नेताओं के वहां खदेड़ दिया। छात्राओं का आरोप था कि उनके साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की है। बताया जा रहा है इस घटना के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्तो इकठ्ठा होने शुरू हो रहे है अभी भी हंगामा जारी है