हितेश जैन। शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र में भारी बारिश कूनो नदी भारी उफान पर क्षेत्र के कई ग्रामों में बाढ़ का अंदेशा घरों में घुसा पानी नवनिर्मित करोड़ों की लागत से जो पुल प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत तिगरा से राजस्थान को जोड़ने वाला बहने की समाचार साथ ही खरबा या करवाया डिगडोली मैं महाकाल कंट्रक्शन कंपनी ग्वालियर का पूरा सामान बाढ़ में बह गया लाखों रुपए की रेत एवं गिट्टी के साथ साथ कैंप का पूरा सामान सुरेंद्र मशीनरी 200 मशीन सहित माल बाढ़ में बहा खरवा गांव में बाढ़ का पानी अंदर घुस रहा है वही टुकी भवेढ़ चक इंदूर खी आदि अनेक ग्रामों में बाढ़ का संकट बरकरार है अभी तक कोई भी प्रशासनिक मदद वहां नहीं पहुंची है हजारों की तादात में मवेशियों जानवरों के डूबने और बहने के समाचार हैं