योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी क्षेत्र में में जोरदार बारिश से कूनो नदी उफान पर है। कूनो नदी के पुल से दस फिट ऊपर बह रही है, जिसके चलते शिवपुरी श्योपुर मार्ग बंद हो गया है। पोहरी क्षेत्र में तेज बारिश के चलते दर्जनों ग्रामो का पोहरी क्षेत्र से संपर्क टूट चुका है एक दर्जन से गांव टापू बन गए है जबकि पोहरी क्षेत्र में घरो में पानी भी भर गया है। जानकरी तो यहां भी मिल रही है कि कूनो नदी उफान के चलते छात्र पेपर देने से भी बचित राह गया
जिले की बात करे तो सिंध नदी उफान के चलते पुल से 8 फिट ऊपर बहा रही है।इसके अलावा घुरवार का पुल भी पूरी तरह डूबा हुआ है। क्षेत्र का संपर्क टूट चुका है और आवागमन पूरी तरह बंद है।
कुनो उफान के चलते पेपर देने नही जा पाए छात्र,10 फ़िट ऊँचाई पर
0
Saturday, September 08, 2018