अहंकार हमारे जीवन को नष्ट कर देता है: आर्यिका ऋजुमति माताजी

अभिषेक जैन बांदरी-आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या ज्येष्ठ आर्यिका ऋजुमति माताजी ने प्रवचन देते हुए कहा कि अहंकार हमारे संबंधों की हत्या करता है, संबंधों को समाप्त कर डालता है। किसी के भी बीच अहंकार आड़े आए तो उसको हटाओ। पिता-पुत्र के मध्य अगर अहंकार आता है तो वह खतरनाक है। मां-बेटे के मध्य यदि अहंकार आता है तो बहुत सोचनीय है।
अगर आप पिता हैं, आपके पुत्र ने कोई निर्णय लिया और आपसे पूछा नहीं तो आपके मन में क्या प्रतिक्रिया आती है। मेरा बेटा तो अब मुझे पूछता ही नहीं, आने दो अभी देखता हूं-ये प्रतिक्रिया या चलो मेरा बेटा इतना लायक बन गया मुझसे पूछने की भी जरूरत नहीं होती। तुम्हारी ये प्रतिक्रिया इसलिए नहीं कि तुम्हारे बेटे ने गलत निर्णय लिया है तुम्हारी प्रतिक्रिया इसलिए होती है कि मेरे बेटे ने मुझसे पूछा नहीं। उन्होंने कहा कि बेटा कितना भी बड़ा क्यों न बन जाए बाप के आगे तो उसे बेटा ही बनना पड़ेगा, इसलिए कोई भी निर्णय लेना हो तो अपने पिता से जरूर पूछें। अगर कदाचित न पूछ पाएं तो उनके संज्ञान में दें और कहें उस समय मैं पूछ नहीं पाया, मैंने ये निर्णय लिया, आपके आशीर्वाद से मैं सफल हुआ हूं, आप मुझे आशीर्वाद दे कि मैं ऐसा ही करता रहूं, लेकिन दोनों तरफ से अहंकार आड़े आता है। बाप को इस बात की पीड़ा है कि बेटे ने हमसे पूछा नहीं और बेटे को इसका अभिमान है कि अब मैं बड़ा हो गया हूं कब तक पूछता रहूंगा, दोनों तरफ से गड़बड़ी है। इसके कारण ही आपके संबंधों में कटुता आती है।

बेटे में काबिलियत हो तो खुलकर पशंसा कीजिए
उन्होंने कहा कि आज के इस प्रवचन को प्रवचन की तरह मत देखिएगा। एक वर्कशॉप की तरफ लीजिएगा तो शायद आपके घर में स्वर्ग की संरचना हो सके। यदि आप एक पिता हो और आपके बेटे में कोई लायकी या काबिलियत दिखे तो खुले दिन से उसकी प्रशंसा कीजिए। बेटा या परिवार का कोई भी छोटा सदस्य कोई कार्य करे तो आप अपने आपको इग्नोर फील न करें। हमें इग्नोर किया गया है ऐसा अनुभव न करें बल्कि उस बात को इग्नोर करके उनको प्रोत्साहित करे, आपका जीवन आगे बढ़ेगा, लेकिन ये कब होगा जब आप अपने घमंड को कहेंगे जाओ। लोग उसको पकड़कर बैठ जाते हैं, मामला गड़बड़ हो जाता है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.