योगेन्द्र जैन/हितेश जैन पोहरी- पोहरी में पुल के ऊपर से करीब 10 फीट पानी बह रहा है जिसकी वजह से इंदुर्खि में नए बनाए गए पुल की रेलिंग टूटने की खबर है। अनंतपुर नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने से आवागमन बंद हो गया है। कूनो नदी में बाढ़ से डीगडोली, खरवाया, जीगनी, महलोनी गांवों में पानी भरना शुरू हो गया है। पोहरी में छर्च इलाके में जाने वाले सारे रास्ते बंद हो गए है। क्षेत्र में सभी नदी-नालों में बाढ़ से पुलों पर से आवागमन ठप हो गया है।