योगेन्द्र जैन/हितेश जैन पोहरी- पोहरी में अभी हाल ही भुजरिया तालाब का मई माह में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कर कमलों से जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया गया। पोहरी के गड़रिया मोहल्ले में तालाब से बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए, इसके बाद लोग पोहरी थाना पहुंचे और परेशानी बताई, लेकिन पुलिस ने प्रशासन से अनुमति की बात कही, इसके बाद गडरिया मोहल्ला और कटरा मोहल्ला के लोगों ने मिलकर तालाब का पार तोड़ा। यहां बता दें कि उक्त तालाब का निर्माण 9 लाख 87 हजार रूपए की लागत से किया गया है।
गड़रिया मोहल्ला में भरा पानी तो तोड़ी भुजरिया तालाब की पार, केन्द्रीय मंत्री तोमर ने किया था जीर्णोद्धार का शुभारंभ
0
Saturday, September 08, 2018