ग्राम बूढदा के विस्थापन की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री तोमर से मिले विधायक भारती

पोहरी।  पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बूढदा में निवासरत ग्रामीणों के अपर ककेटो बांध के जल भराव के कारण उन्हें विस्थापित कराए जाने की समस्या के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर अवगत कराया एवं ग्राम बूढदा के निवासियों को शीघ्र विस्थापित किए जाने की मांग की। 

विधायक भारती ने मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री तोमर को दिए अपने पत्र में उल्लेख किया है कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बूढदा में अपर ककेटो परियोजना के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित होगई है। बांध का जल स्तर बढने से ग्राम बूढदा की आबादी पानी से घिर गई है।

पानी का जल स्तर अधिक होने से ग्रामीणों का आवागमन अवरूद्व हो गया है। ग्राम बूढदा के लगभग 450 परिवार इस समय ग्राम में जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। विधायक भारती ने यह भी बताया कि ग्राम बूढदा की आवादी को विस्थापित किए जाने हेतु राजस्व विभाग सहित जलसंसाधन विभाग ने विभागीय दलों का गठन कर प्रतिवेदन भी प्राप्त कर लिए गए हैं, तथा उक्त प्रतिवेदनों में भी ग्राम बूढदा की आवादी को विस्थापित किए जाने संबंध बात की गई है। विधायक भारती ने इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही की जाने की मांग की है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.