बड़ी खबर - SP के नेतृत्व में रेस्क्यू जारी सीहोर गाँव के फूलपुर गाँव मे पहुँचा हेलीकॉप्टर



एसडीआरएफ की टीम ने बचाएं 25 लोग नारायणपुर मोहनी बांध के टापू पर बाढ़ में फसे थे यह लोग


शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर  येरावन क्षेत्र में एसडीआरएफ एवं आईटीबीपी के संयुक्त से सिंध नदी की बाढ़ में  फंसे हुए 6 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन करके भारत तिब्बत सीमा पुलिस दूर संचार वाहिनी के बहादुर जवानों ने अपने डिप्टी कमाण्डेंट अफसर प्रभात भूषण झा के नेतृत्व में सकुशल निकालने में सफलता प्राप्त कर ली। ज्ञातव्य हैं कि शिवपुरी में बाढ़ के भीषण हालात के चलते तीन जगह आम नागरिक बाढ़ की विभिषका में फंस गया हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए शिवपुरी पुलिस कप्तान राजेशहिंगणकर ने आईटीबीपी शिवपुरी के कमाण्डेंट महेश कलावत और डीआईजी आरके शाह से फोन द्वारा संपर्क करके मदद मांगी इस पर कमाण्डेंट शिवपुरी महेश कलावत ने दो टीमें सतनवाड़ा-नरवर क्षेत्र में और आईटीबीपी करैरा के डीआईजी के द्वारा एक टीम सीहोर क्षेत्र में रेस्क्यू के लिए भेज दी। खबर मिली हैं कि एसडीआरएफ एवं आईटीबीपी के बहादुर जवानों ने 6 लोगों को सतनवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षित निकालकर एक बार फिर अपनी बहादुरी का परिचय दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया की एमडीआरएफ एवं आईटीबीपी के अनुसार अभी तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोग नदी की बाढ़ में इस क्षेत्र में और फंसे हुए हैं। 




जिन्हें निकालने का काम  के जवान कर रहे हैं। बताना मुनाशिव होगा कि सुल्तानगढ़ फॉल में 45 लोगों को बचाने में आईटीबीपी शिवपुरी के जवानों ने अनुकरणीय योगदान देकर उनका जीवन बचाया था। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। पुलिस अधीक्षक स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर रेक्यू ऑपरेशन पर नजर रखे हुए हैं और यथा संभव कोशिश करके लोगों को सुरक्षित निकालने के काम में लगे हुए हैं। वहीं सीहोर थाना क्षेत्र के प्रभावित बाढ़ क्षेत्र गांव में फंसे हुए लोगों को निकाले का रेक्यू ऑपरेशन जारी हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.