नासिर खान/ योगेन्द्र जैन-बैराड़ थाना क्षेत्र के ऐचवाड़ में उफनती पार्वती नदी पर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रोली को पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह ने पीछा कर पकड़ा ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रोली छोड़ मौके से फरार करीब डेढ़ किलोमीटर पीछा कर एसडीएम की टीम ने ट्रैक्टर ट्रोली को पकड़ा सूचना के डेढ़ घंटे बाद भी बैराड़ पुलिस मौके पर नहीं पहुँची जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर पोहरी एसडीएम बैराड़ तहसील के एचवाड़ा में पार्वती नदी उफान पर आने के कारण मौके पर निरीक्षण करने गए थे तभी नदी किनारे एक ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध उत्खनन कर रेत भर रहा था पोहरी एसडीएम की टीम को आता देख ट्रॉली भर रहे मजदूर भाग खड़े हुए वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने एसडीएम और टीम को अपनी ओर आता देख तेजी से ट्रैक्टर स्टार्ट कर आस पास खड़े लोगों को कुचलने का प्रयास करते हुए रेत की भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग खड़ा हुआ जिसके पीछे एसडीएम ने अपनी गाड़ी दौड़ा दी बेहरगमा के पास उसकी ट्रॉली कीचड़ में फंस गई जिस कारण ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ कर फरार हो गया
बैराड़ थाना पुलिस की गाडी का डीजल खत्म -एसडीएम की सूचना के बाद भी डेढ़ घंटे तक मौके पर नहीं पहुँची बैराड़ पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली के भागते ही एसडीएम ने तुरंत बैराड़ पुलिस को सूचना दी लेकिन रास्ते में ही पुलिस की गाड़ी का डीजल खत्म हो गया जिस कारण एसडीएम को करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस के आने का इंतजार करना पड़ा
इनका क्या कहना है
पार्वती नदी पर अवैध रेत का उत्खनन करते समय एक ट्रैक्टर तेज गति से भागा जिसका पीछा करते पास के ग्राम में पकड़ लिया गया जबकि चालक मौके से फरार हो गया है।
मुकेश सिंह एसडीएम पोहरी