योगेन्द्र जैन/हितेश जैन पोहरी- बडी खबर पोहरी क्षेत्र से मिल रही है ।पोहरी क्षेत्र में हो रही लगातर बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है
जानकरी मिल रही है कि लगातर हो रही बारिश के चलते कुनो नदी उफान पर है जिसके चले पोहरी श्योपुर हाइवे बन्द हो गया है और पुल से 10 फिट ऊंची से कुनो नदी बहा रही है।कुनो नदी के तट पर बासे एक दर्जन से ज्यादा ग्राम टापू बन गए है यदि बात की जाए तो छर्च,हिनोतिया,बिलौआ, महलोनी,डिगडौली,इंड्रखि ,पारा,आदि सहित दर्जनों गांव का संपर्क पोहरी से टूटने के साथ ही डूबा क्षेत्र में आ रहे है यदि बारिश का दौर नही थमा तो टापू बने ग्रामो में बड़ा हादसा हो सकता है
बड़ी खबर-पोहरी में लगातार बारिश से टापू बने दर्जनों गाँव,बाढ़ के हालात बारिश नही थमी तो डूब जायेगे गांव
0
Saturday, September 08, 2018